मुंबई(ईएमएस)। श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म “साहो” को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन अपनी फिल्म की सफलता के इस दौर में वह एक दूसरी वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में वह मुंबई में होने जा रही पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए ह्यूमन चेन का हिस्सा बनीं। दरअसल मुंबई के गारेगांव इलाके में आरे कॉलोनी के पास बड़ा आरे जंगल है. इस इलाके में मेट्रो का शेड बनाने के लिए पूरे 2702 पेड़ों को काटने का प्रपोसल बीएमसी ने हाल ही में पास कर किय। जिससे इसका जमकर विरोध हो रहा है और इसी के विरोध प्रदर्शन के लिए बनी ह्यूमन चेन का हिस्सा बनने खुद एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं।
उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, “मैं अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश कर रही हूं।
उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, “मैं अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश कर रही हूं। मैं हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लाइव गई थी और आप सब को यह दिखाया था कि कैसे इतने सारे लोग विरोध में खड़े हुए हैं। 2700 से ज्यादा पेड़ों को मेट्रो के लिए काटा जा रहा है। अस्वीकार्य, चौंकाने वाला.. जैसे हमारे आसपास पर्यावरण से जुड़ी कोई समस्या हैं ही नहीं.. जैसे मुंबई पहले से ही प्रदूषण से नहीं जूझ रही है.. और इसी बीच हमने शहर के पेड़ को काटने की इजाजत दे दी। इसे रोकना ही पड़ेगा।”