नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने फिर दोहराया कि भविष्य में संभावित जंग से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि अगली बार हम स्वदेशी हथियारों से लड़े और हमारी जीत होगी। रावत ने भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ ) के कार्यक्रम में कहा कि अब हमारी नजर उस सिस्टम पर है, जिनकी जरूरत भविष्य की जंग में होगी। हम लोगों को साइबर, अंतरिक्ष, लेजर, इलेक्ट्रॉनिक और रोबोटिक टेक्नोलॉजी के साथ
भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने फिर दोहराया कि भविष्य में संभावित जंग से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ ने देश के लिए कई काम किए हैं, जिनसे सेना को काफी फायदा पहुंचा है। सेना प्रमुख ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम अगली लड़ाई जब होगी, तब हम जीत दर्ज करने वाले है, ये जीत स्वदेशी हथियारों के दम पर होगी। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर डीआरडीओ भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।