नई दिल्ली (ईएमएस)। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जेकोविच ने कहा है कि उनके घर में किसी प्रकार की अनबन नहीं है। इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पत्नी जेलिना के साथ फोटो शेयर कर दोनों में सब कुछ ठीक होने का सबूत भी दिया है। इससे पहले अमेरिकी ओपन में कंधे की चोट के चलते स्टैन वांवरिका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से हटने वाले जेकोविच की पत्नी के साथ अनबन को लेकर कई खबरें चल रही थी, जिसपर इस खिलाड़ी ने अब विराम लगा दिया है।
सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जेकोविच ने कहा है कि उनके घर में किसी प्रकार की अनबन नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी और परिवार के साथ इस वक्त शानदार समय बिता रहा हूं। मैं अपनी सेहत को लेकर भी सजग हूं। उम्मीद है कि जल्दी कोर्ट पर लौटूंगा। सेहत हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है और जैसे ही मैं तैयार हो गया, मैं वापसी कर लूंगा। बता दें कि जेकोविच और जेलिना ने 2005 में डेटिंग शुरू की थी। सितंबर 2013 में सगाई के बाद आखिरकार जुलाई 2014 में उन्होंने शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे हैं।