वुहान (ईएमएस)। भारतीय पैरा-ऐथलीट अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई और वीरेंद्र ने सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों की अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं। पिल्लई ने पुरुषों की दिव्यांग शॉट पुट आईएफ 1 वर्ग में 12.76 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से स्वर्ण हासिल किया। वहीं पेरू के फेलिपा कार्लोस ने रजत और नीदरलैंड के सेवर्स रोबर्ट को कांस्य पदक मिला। वीरेंद्र ने पुरुषों की दिव्यांग शॉट पुट आईएफ 5 वर्ग में 11.43 मीटर तक गोल फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें फ्रांस के मारफिल निकोलस दूसरे और इटली के सुमा पिरो रोजारियो तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी कुछ ही अंतर से कांस्य पदक से रह गये। इसमें योगेश सिंह, गुरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मुक्केबाजी में भारत के दीपक ने थाइलैंड के साएहान समक को 5-0 से हराकर पुरूष लाइटवेट मुकाबले के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय पैरा-ऐथलीट अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई और वीरेंद्र ने सातवें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों की अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।
