आगरा (ईएमएस)। आगरा में बीएसपी के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन सहित 3 पूर्व जिला अध्यक्षों को बीएसपी से बाहर कर दिया है। बताया गया कि पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण ये कार्रवाई की गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। बसपा सुप्रीमो मायावती की इस कड़ी कार्रवाई के बाद आगरा के बीएसपी यूनिट में हलचल मच गई है। शनिवार को मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से निष्कासित कर दिया गया था।
बीएसपी के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन सहित 3 पूर्व जिला अध्यक्षों को बीएसपी से बाहर कर दिया है।

बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिदायत दी थी कि यदि पार्टी के सदस्यों को दूसरे दलों के नजदीकी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया तब उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस बात का भी काफी प्रचार किया कि मुसलमानों को ज्यादा टिकट मिलने से बीजेपी को लाभ मिलेगा। लेकिन बीएसपी अपने सिद्धांतों पर अडिग रही। इसी का परिणाम है कि पार्टी के सभी 10 सांसद सर्वसमाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें ब्राह्मण, मुस्लिम, यादव, व एससी आदि सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।