मुंबई, (ईएमएस)। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस में संभावित गठबंधन पर सवाल उठाते हुए भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में जल्दी चुनाव हो सकते हैं. निरुपम ने कहा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इनकार नहीं किया जा सकता है. जल्दी चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. यह 2020 में हो सकते हैं. क्या हम शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव में जा सकते हैं?’ संजय निरुपम ने इससे पहले रविवार को भी शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना पर सवाल उठाए थे. निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस-एनसीपी को शिवसेना का समर्थन लेना पड़ सकता है, जो कि एक विनाशकारी कदम होगा और ये कभी नहीं होना चाहिए. चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी कांग्रेस को लेकर बगावती रुख दिखाने वाले संजय निरुपम ने कहा था कि अगर बीजेपी राज्यपाल के न्योते के बाद भी सरकार बनाने में सफल नहीं रहती है, तो राज्यपाल को दूसरे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को न्योता देना होगा. लेकिन उन्हें इसे नकारना पड़ेगा, क्योंकि उनके पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है.
नेता निरुपम ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस में संभावित गठबंधन पर सवाल उठाते हुए भविष्यवाणी की है
