मुंबई(ईएमएस)। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के लिए विधानभवन परिसर में तैयारी शुरू हो गई है। पहले यह कहा जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार का समारोह राजभवन में होगा, लेकिन बाद में तय किया गया कि इसे विधानभवन परिसर में ही किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि सरकार में शामिल तीनों पार्टियों, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिल सके। सूत्रों के अनुसार विधानभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जो पंडाल बनाया जाया रहा है उसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
मंत्रिमंडल विस्तार का समारोह राजभवन में होगा, लेकिन बाद में तय किया गया कि इसे विधानभवन परिसर में ही किया जाएगा।

खबर है कि मंत्रिमंडल विस्तार में 36 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र विकास आघाडी के इस पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना और एनसीपी के 10-10 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री तथा कांग्रेस के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में तीनों पार्टियां अपने छोटे मित्र दलों और निर्दलीय समर्थक विधायकों को भी समाहित करने की कोशिश कर रही हैं।