नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के दोस्त प्रियांक पांचाल भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन क्रिकेट में अब तक उनको गंभीरता से नहीं लिया गया है। पांचाल गुजरात के ओपनर और जसप्रीत बुमराह के दोस्त हैं और शुरुआत से ही उनके खिलाफ खेलते आ रहे हैं। नेट पर बुमराह के साथ ही ट्रेनिंग करते हैं। दुनिया में कुछ ही बल्लेबाज हैं जो बुमराह बुमराह की गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट्स के खिलाफ निडर होकर खेल पाते हैं, पांचाल भी उनमें से एक हैं। पांचाल का रिकॉर्ड भी कमाल का है। इस खिलाड़ी ने अबतक 90 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.83 के औसत से 6417 रन बनाए हैं। पांचाल के नाम 22 शतक और 24 अर्धशतक हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में भी पांचाल 39.90 के औसत से 2594 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले। गौरतलब है कि पांचाल रणजी ट्रॉफी में साल 2014-15 से ही रनों की बरसात करते आ रहे हैं, पांचाल ने 2014-15 रणजी ट्रॉफी सीजन में 537 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 41.30 का था, 2016-17 में तो उन्होने कमाल कर दिया, 87.33 के औसत से 1310 रन ठोक दिए, इसके बावजूद आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिला, फिर 2017-18 में 59.87 के औसत से 898 रन बनाए।
पांचाल गुजरात के ओपनर और जसप्रीत बुमराह के दोस्त हैं और शुरुआत से ही उनके खिलाफ खेलते आ रहे हैं।
