छतरपुर (ईएमएस)। सेवा ही संकल्प समिति द्वारा रविवार को गायत्री सरोवर स्थित सीढियों की साफ सफाई, धुलाई व रंगरोगन करके पेंटिंग्स बनाईं गईं, समिति द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनानें की दिशा में पूर्ववत 28 सप्ताहों से निरंतर प्रयास किये जा रहें हैं जिस तारतम्य में तालाबों के आसपास के उपेक्षित क्षेत्रों का कायाकल्प करके उन्हें भी सजाया संवारा जा रहा है, जिससे लोगों का आवागमन बना रहे और तालाब भी सुरक्षित रहें। दीजिये हमें सुझाव: समिति संयोजक नवदीप पाटकर ने नगर की सुंदरता नगरवासियों से अनुरोध करते हुये कहा कि, शहर हमारा है, इसकी जिम्मेदारी निभानें के लिये हमें आगे आना चाहिये, अगर आपके क्षेत्र के आसपास कोई सार्वजनिक स्थान ऐसा है जोकि, उपेक्षित हो चुका हो ,तो हमारी टीम के फेसबुक पेज पर लिख भेजिये, हमारी टीम उसे अपना अगला लक्ष्य बनाकर उसका कायाकल्प करनें का प्रयास करेगी। इस रविवार के अभियान में नितिन पटैरिया, कृष्णकांत मिश्रा, लखन अहिरवार, अमेय तिवारी, अखलेश कुशवाहा, शिवम नामदेव, गौरव नामदेव, कुलदीप पाटकर, उदय प्रताप राज, लालू गुप्ता ,पप्पू महाराज, कैलाश वर्मा, नवदीप पाटकर उपस्थित रहे ।
समिति संयोजक नवदीप पाटकर ने नगरवासियों से अनुरोध करते हुये कहा कि, शहर हमारा है, इसकी जिम्मेदारी निभानें के लिये हमें आगे आना चाहिये
