नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कांग्रेस के मजबूत व काम करने वाले युवाओं को बड़े पैमाने पर चुनाव में उम्मीदवार बनाऐंगी। चोपड़ा आज राजीव भवन में भारी संख्या में मौजूद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अग्रणी संगठनों के इचार्ज अमित मलिक ने किया। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा द्वारा रखे सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में राजधानी में पेट्रोल, डीजल, प्याज व रोजमर्रा की आसमान छूती कीमतें व आर्थिक मंदी के चलते बढ़ रही बेरोजगारी के लिए हम सब केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार मानते हुए उसकी कड़ी निंदा करते है। हम सब यह संकल्प लेते है कि केन्द्र व दिल्ली सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में सक्रिय भागीदारी रखेंगे। साथ ही हम यह संकल्प भी लेते है कि 14 दिसम्बर को रामलीला मैंदान में हो रही भारत बचाओ रैली में दिल्ली के हजारों नौजवान शामिल होंगे।
चोपड़ा आज राजीव भवन में भारी संख्या में मौजूद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री शर्मा ने अमित मलिक को अग्रणी संगठनों का इंचार्ज बनाए जाने का स्वागत किया। इस मौके पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी., पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर, अरविन्दर सिंह लवली, हारुन यूसूफ, वरिष्ठ नेता व मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा, प्रदेश सेल कॉआर्डिनटर सीपी मित्तल पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष ब्रहम यादव, कमलकांत शर्मा, जयवीर सिंह नागर, राष्ट्रीय सचिव अमित यादव, भैया पवार व पूर्व विधायक सर्वश्री नसीब सिंह, अनिल भारद्वाज के अलावा कांग्रेस नेता डा0 नरेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, राजेश शर्मा, सुमित भारद्वाज, दीपक वशिष्ठ, राहुल माथूर, मुकेश, हाजी फयूम मुख्य रुप से मौजूद थे। चोपड़ा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार व दिल्ली सरकार सिवाय झूठी घोषणाऐं करने के और कोई काम नही कर रही है। उन्होंने दिल्ली के युवाओं से आग्रह किया कि वो इस झूठ का मुकाबला पूरी शक्ति के साथ करें। चोपड़ा ने युवक कांग्रेस को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।