मुंबई (ईएमएस)। रुपए की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.20 के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.32 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम होने तथा घरेलू शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से रुपए को समर्थन मिला।
