अलीगढ़ (ईएमएस)। खैर मंडी में धान की नीलामी रेट को लेकर किसानो ने जाम लगा दिया जिसका डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम खैर पंकज कुमार व सीओ संजीव दीक्षित को किसानों की समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए जिसके क्रम में दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और उनकी समस्या को सुनकर 3 आढ़तियों के लाइसेंस करने की कार्यवाही की। इसके साथ ही एसडीम खैर पंकज कुमार ने बताया आज तीन आढ़तियों के लाइसेंस निरस्त किए हैं जिसमें गणेश ट्रेडिंग कंपनी,शिवा ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी है और इसके साथ ही खैर मंडी में धान की नीलामी की मौके पर वीडियो भी बनाई जाएगी।
खैर मंडी में धान की नीलामी रेट को लेकर किसानो ने जाम लगा दिया।
