शहडोल (ईएमएस)। जिले के ब्यौहारी ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक शाला छिरौही टोला में पदस्थ अध्यापक लेचरा कोल के आकस्मिक निधन के कारण उनके परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। चूंकि अध्यापक संवर्ग में न तो अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है और ना ही पेंशन की सुविधा है। ऐसी स्थिति में स्व. लेचरा के परिवार की मदद करने आजाद अध्यापक संघ शहडोल के सम्भागीय, जिले के ब्यौहारी ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों ने आर्थिक सहयोग के रूप में 7800 रुपये नगद व उनके खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर कराया। साथ ही उसी विद्यालय में रसोइया का पद रिक्त होने के कारण स्व. लेचरा की पत्नी को रसोईया पद पर नियुक्त कराने की दिशा में प्र्रयास किया गया।
चूंकि अध्यापक संवर्ग में न तो अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है और ना ही पेंशन की सुविधा है।

इसमें मुख्य रूप से डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, यशवंत सिंह, रामचरित द्विवेदी, बनबीर सिंह, अमित सिंह, मनोज पाल, मनोज निगम, इरफान खान, अरुण त्रिपाठी, राममित्र, असाद खान, सतेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्रीमती अल्का, अस्वनी, मुकेश मिश्रा, शिवबहादुर सिंह, विनोद मिश्रा, विष्णु प्रसाद द्विवेदी, रवि द्विवेदी, रेखा सिंह, ललिता उपाध्याय, मेरिना चरण, कृष्णा पटेल, प्रीति द्विवेदी के साथ अन्य अध्यापकों ने भी सहयोग किया।