मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर ने हाल ही में दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में दर्शकों को टिकट बेचे। नेहरू प्लेस स्थित एक सिनेमा हॉल में आयुष्मान को टिकट खिड़की पर बैठ फिल्म के टिकट बेचते देख फैन्स हैरान रह गए और टिकट लेने के बजाय उनके फोटोज क्लिक करने लगे। भले ही आयुष्मान ने टिकट काउंटर कुछ ही मिनटों के लिए संभाला, लेकिन यह उनके लिए अब तक का सबसे यादगार एक्सपीरियंस बन गया है। आयुष्मान को देख सभी लोग ‘वी लव यू आयुष्मान’ चिल्ला रहे थे। सिक्यॉरिटी के लिए भी फैन्स की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था। फैन्स को टिकट बांटने के बाद आयुष्मान अपने कुछ चुनिंदा फैन्स से मिले। उनसे आयुष्मान ने कहा, ‘हम सभी में अपने लुक्स, बाल, वजन, हाइट और बालों को लेकर कुछ न कुछ कॉम्प्लेक्स होते हैं।
टिकट बेचते देख फैन्स रह गए हैरान

लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई अपनेआप से प्यार करने लगेगा।’ ‘बाला’ में आयुष्मान के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी हैं। 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बाला’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे तो आयुष्मान खुराना अपनी हर रिलीज के वक्त फैन्स से मुखातिब होते रहे हैं। लेकिन इस बार ‘बाला’ के दौरान उनका एक्सपीरियंस कुछ अलग ही रहा।