गांधीनगर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने 69वें जन्मदिन पर अपने गृह शहर गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के साथ ही बैठकर दोपहर का खाना भी खाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां के साथ काफी देर तक बात भी की। मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के पास रूके। वहीं जब वे मां से मिलकर निकले तो उनके घर के बाहर लोगों का हुजुम उन्हें देखने उमड़ पड़ा। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के पास रूके।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात को ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गए थे। पहले के कार्यक्रम के हिसाब से उन्हें आज सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलना था। उसके बाद वह सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और रैली को संबोधित करने जाते। लेकिन आखिरी वक्त में कार्यक्रम में बदलाव हुआ और पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात से पहले सरदार सरोवर डैम का दौरा किया व केवडिया में रैली को संबोधित किया।