पटना (ईएमएस)। बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध किया गया। जनाधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी है। दरअसल, मंगलवार को मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में डेंगू पीड़ितों का हाल-चाल जानने पहुंते थे। तभी युवक ने कुछ मांगों को लेकर अश्विनी चौबे पर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने के बाद कार्यकर्ता फरार हो गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्याही फेंकने वाले पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जिसके बाद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि ये वहीं लोग है जो अपराध जगत से नाता रखते हैं और किसी जमाने में अपराध के क्षेत्र में काफी आगे थे।
बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का विरोध किया गया।
