भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के नजीराबाद थाना इलाके में किसान को लूटने की घटना मे पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर थाने तलब किये गये अन्य संदेहियो से भी पूछताछ की जा रही है। सुत्रो के अनुसार संदेहियों का हुलिया लुटेरों से मिलता जुलता है, ओर जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। मामले मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोलूखेड़ी निवासी 30 वर्षीय रघुवीर अहिरवार किसान है।
दमाश बैंक से ही किसान का पीछा कर रहा था।

सोमवार दोपहर को वो बैंक ऑफ इंडिया नजीराबाद शाखा से पैसे निकालने गया था। बैंक से रकम निकालने के बाद वह अपनी गाड़ी की डिग्गी में 25 हजार की रकम रख रहा था। तभी सामने से एक बदमाश ने उनके साथ मारपीट कर 25 हजार रुपए लूटकर ले गया था। अधिकारियो का कहना है की फरियादी द्वारा बताये गये हुलिए के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। इसके साथ ही पुलिस टीम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही हैं। पुलिस को आशंका है कि बदमाश बैंक से ही किसान का पीछा कर रहा था।
जुनेद/ 3 सिंतबर